मानव तस्करी की शिकार 17 बच्चियां दिल्ली से बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

लातेहारः जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने न केवल 17 बच्चियों को दिल्ली से बरामद किया, बल्कि इस मामले में मानव तस्कर गोपी चंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बच्चियों को उनके परिजन को सौंप दिया गया है. लातेहार जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इसका फायदा बिचौलिए उठाते है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बिचौलिए हावी है. रोजगार और अच्छा पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर नाबालिग बच्चियों को दिल्ली समेत दूसरे राज्य में ले जाते हैं, जहां उनकी तस्करी कर दी जाती है. जिसके बाद बच्चियों के घर आने की उम्मीद नहीं होती है.

लेकिन लातेहार एसपी अंजनी अंजन के प्रयास ने रंग लाई और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से 17 बच्चियों को उनके परिजन से मिलाया है. अपने घर आने की उम्मीद छोड़ चुकी बच्चियों को उनके घर पहुंचाया है. वहीं बच्चियों के वापसी से परिजनों में खुशी है, वहीं परिजनों ने बताया कि हमलोगों उमीद ही छोड़ चुके थे कि हमारी बच्ची कभी घर भी आएगी. पुलिस ने आज हमें बच्चियों को मिलाया इसको लेकर पुलिस को बधाई देते है. वहीं एक बच्ची ने बताया कि दिल्ली में हमलोगों के साथ मार पीट किया करता था और घर में जूठा भोजन देते थे. डर से खाना खाते थे.

वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बच्चियों को दूसरे राज्य में नौकरी देने का प्रलोभन देकर दूसरे राज्य में ले जाकर बेच दिया करते थे. सूचना के बाद पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर 17 बच्चियों को बरामद किया. मानव तस्करी को लेकर पुलिस लगातार दिल्ली और दूसरे राज्यों में छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्टः जया पांडे

Share with family and friends: