भागलपुर: भागलपुर में बीती रात आग लगने से 17 घर जल कर राख हो गया। अगलगी में लाखों रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ। हालांकि किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है। बताया जा रहा कि भागलपुर के सुल्तानगंज वार्ड नंबर 23 के विशौनी गंगापुर गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते इतना भयावह रूप ले लिया कि 17 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
हालांकि लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन इस बीच दो गैस सिलिंडर विस्फोट हो गया जिसके बाद लोग हिम्मत नहीं जुटा सके और आग ने 17 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक घर से खाना बनाते समय चूल्हा से चिंगारी निकली और आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक आगे ने भयावह रूप ले लिया था। अगलगी में 17 घर में रखे सामान भी जल कर राख हो गया, जिसमें करीब लाखों रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।
भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- RJD छोड़ेंगे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे, कहा मेरे साथ धोखा हुआ
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
17
Highlights