छवि रंजन को निदेशक, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
रांची : झारखंड में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.
सरकार ने राज्यपाल के प्रधान सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त और
रांची डीसी सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला किया है.
इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग ने देर रात जारी की.
अधिसूचना के अनुसार डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं कई जिलों के उपायुक्त बदल गए हैं.
नगर आयुक्त मुकेश कुमार बने आदिवासी कल्याण आयुक्त
कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के
प्रमंडलीय आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को राज्य वित्त आयोग का सचिव बनाया गया है.
श्रम नियोजन विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त, निदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के. श्रीनिवासन को श्रम नियोजन विभाग का सचिव और श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार, उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को उत्पाद आयुक्त तथा झारखंड विभरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
जबकि प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर चंद्र किशोर उरांव को अपने कार्यां के साथ आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल दुमका का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार को आदिवासी कल्याण आयुक्त, उत्पाद आयुक्त अमित कुमार को निदेशक खान और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लि. का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
लातेहार डीसी बने भोर सिंह यादव
लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान को चतरा का उपायुक्त, निदेशक पर्यटन राहुल कुमार सिन्हा को रांची का उपायुक्त, निदेशक समाज कल्याण ए. दोड्डे को पलामू का उपायुक्त, रांची के उपायुक्त छवि रंजन को निदेशक समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा का निदेशक, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार.
अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदित्य कुमार आनंद को निदेशक नगरीय प्रशासन नगर विकास विभाग, निदेशक खेलकूद जिशान कमर को गोड्डा का उपायुक्त, पलामू के उपायुक्त शशि रंजन को नगर आयुक्त रांची नगर निगम और गोड्डा के उपायुक्त भोर सिंह यादव को लातेहार का उपायुक्त बनाया गया है. वहीं चतरा की उपायुक्त अंजली यादव को निदेशक पर्यटन के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है.