CAA के तहत 188 शरणार्थियों को मिली भारत की नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने दिया प्रमाण पत्र

CAA

Desk. CAA के तहत 188 शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी गयी है। उन्हें आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगया।

CAA के तहत 188 शरणार्थियों को भारत की नागरिकता

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, आज अहमदाबाद में भारत में रह रहे शरणार्थी बहनों-भाइयों को CAA के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान कर अत्यंत प्रसन्नता हुई।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘धार्मिक भेदभाव के कारण जिन्हें अकल्पनीय यातनाओं से गुजरना पड़ा, जिन बहु-बेटियों पर अत्याचार हुआ और जो अपना धर्म व इज्जत बचाने भारत आए, उनकी दशकों पुरानी आशा को मोदी जी पूरा कर रहे हैं। मोदी सरकार पड़ोसी देशों में सताए गए हर एक अल्पसंख्यक शरणार्थी को नागरिकता देने के लिए कटिबद्ध है।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 1947 से 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने में विफल रहने के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों की आलोचना की और उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Share with family and friends: