पटना : बढ़ती ट्रैफिक समस्या और वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटना पार्क प्रमंडल ने एक अनोखी पहल की है। शहर के विभिन्न फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े स्थानों को सौंदर्यीकरण कर हरित क्षेत्र में तब्दील किया गया है। इस परियोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कुल 199,466 पौधों का वृक्षारोपण एवं रख-रखाव कार्य किया गया है।

यातायात की भीड़ व औद्योगिकीकरण के चलते वायु एवं ध्वनि प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ रहा था
पटना में पिछले वर्षों में यातायात की भीड़ और औद्योगिकीकरण के चलते वायु एवं ध्वनि प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ रहा था। इस समस्या का समाधान करते हुए राज्य में पहली बार पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहली बार फ्लाईओवर के नीचे के खाली क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया गया है। चिरैयाटांड़ चौराहा से लेकर जीपीओ गोलंबर के फ्लाईओवर, वीरचंद पटेल पथ का फ्लाईओवर, आर ब्लॉक, बेली रोड, पटेल चौक से हार्डिंग रोड, सरपेन्टाइन नाला, दीघा गोलंबर और कदंबकुआ जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विकास किया गया। इन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण और गंदगी की समस्या को भी दूर किया गया।
इस बात का विशेष ध्यान दिया गया कि फ्लाईओवर के नीचे सूर्य की रोशनी पहुंच सके
आपको बता दें कि इन जगहों पर इस बात का विशेष ध्यान दिया गया कि फ्लाईओवर के नीचे सूर्य की रोशनी पहुंच सके। इसके लिए मिट्टी भराई, घेरान का निर्माण, विशेष लैंडस्केपिंग तकनीकों का उपयोग किया गया। इस प्रयास से न केवल पर्यावरण को बेहतर बनाया गया है, बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है। यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि जनता में जागरूकता भी बढ़ाती है। अब फ्लाईओवर के नीचे जगहें बस आवागमन का माध्यम नहीं रहकर हरियाली से भरपूर स्थल बन गई हैं।
यह भी पढ़े : बर्खास्त संविदाकर्मियों की वापसी तेज, 2800 ने लगाई अपील, 1004 को मिली मंजूरी…
Highlights




































