रांची : झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि झारखंड में मतदाता की संख्या पहले की अपेक्षा 2.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Highlights
उन्होंने बताया है पहले से ही लगातार अभियान चलाकर जो नए मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष पूरा हो गया है उनको जोड़ा गया है.
इतने हुए मतदाताओं की संख्या
स्कूल कॉलेज तमाम जगहों पर कैंप लगाकर साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से भी मतदाता सूची में वोटरों को जोड़ा गया है.
वहीं झारखंड में मतदाता की संख्या की बात करें तो 2 करोड़ 45 लाख 29, 841 कुल मतदाताओं की संख्या है.

अभी भी जुड़वा सकते हैं अपना नाम
वहीं उन्होंने बताया कि राज्य की अनुमानित जनसंख्या 4, 14,71,111 है.
उन्होंने बताया है कि अभी भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह मैसेज दिया जाता है कि वह अपना नाम जो भी छूट चुके हैं मतदाता सूची में जोड़ने के लिए वह अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
रिपोर्ट : मदन सिंह