नवादा : पिछले 27 जनवरी की सुबह 7:30 बजे शाहपुर थाना अंतर्गत स्थित मवेशी हाट में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया गया था। उसके पास से 19 लाख रुपए लूट लिए गए। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल का निरीक्षण एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि उस दिन प्रातः करीब छह-सात लोग मवेशी खरीदने आए थे। इसी क्रम में कुछ अज्ञात अपराधी के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस द्वारा वादी के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई एवं अनुसंधान प्रारंभ किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट किए हुए 2,96,400 रुपए को बरामद कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं हेलमेट भी जब्त किया गया है। उनके साथ घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। ये अपराधी एक संगठित गिरोह बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते है। पूर्व में भी कई घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
यह भी देखें :
बरामदगी
1. लूट के 2,96,400 रुपए
2. मोबाइल -7
3. मोटरसाइकिल-2
4. हेलमेट -3
यह भी पढ़े : सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 48 घंटे के अंदर अपराधियों को धर दबोचा
अनिल कुमार की रिपोर्ट