Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 48 घंटे के अंदर अपराधियों को धर दबोचा

सारण : छपरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजीतपुर के कोलवा स्थित प्रियंका ज्वैलर्स में हुई लूट का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपराधी फरार हो गया। एसपी डॉ. कुमार आशीष के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिंडरा स्कूल के पास छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों में जलालपुर के रवीश कुमार और संजीत कुमार, सिवान जिले के अजय सिंह तथा विनोद कुमार यादव शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं।

जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड अजय कुमार है। जिस पर बिहार और बंगाल में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की गई। पूछताछ में अपराधियों ने न केवल सहजीतपुर के ज्वैलर्स लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। बल्कि गोपालगंज के कुचायकोट में हुई ज्वैलरी शॉप की लूट (थाना कांड संख्या-30/25) में भी अपनी भागीदारी स्वीकार की।

यह भी पढ़े : पश्चिम बंगाल के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

यह भी देखें :

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट