नवादा : आगामी 14 अगस्त को गरही थाना जमुई से सूचना प्राप्त हुई की कुछ कर ग्राम चंवर से एक पिकअप वाहन की चोरी कर कौवाकोल थाना क्षेत्र की तरफ भाग रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कौवाकोल थाना अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी किया गया एवं आसपास के थानों को सतर्क किया गया। नाकाबंदी के क्रम में उक्त पिकअप चालक एवं उसके लाइनर को ग्राम बांदीपुर कौवाकोल के पास से पकड़ा गया एवं थाना परिसर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के कर्म में उनके मोबाइल को चेक करने के दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें इन अपराधियों के द्वारा किसी स्कूल में चोरी करने की योजना बनाई जा रही थी।
शक्ति से पूछने पर इन आरोपियों के द्वारा स्वीकारा गया कि 12 अगस्त को धमनी हाई स्कूल कौवाकोल में हुए कंप्यूटर की चोरी की घटना इनके द्वारा अपने उन साथियों के साथ मिलकर की गई थी। इस संदर्भ में कौवाकोल थाना कांड संख्या 279/24 सुसंगत धाराओं में पूर्व में ही दर्ज है गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर सभी चोरी किए गए 10 कंप्यूटर सेट एवं घटना कार्य करने में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, आरी और छुरा आदि को बरामद किया गया है। उन फरार अभी युक्त की पहचान कर ली गई है। जिनके विरुद्ध सूचना संकलन किया जा रहा है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
यह भी पढ़े : BDO पर गबन का आरोप लगा मुखिया ने शुरू कर दिया…
यह भी देखें :
अनिल शर्मा की रिपोर्ट