कैमूर : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछियां गांव में जहरीले जंतु के काटने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई । इस हृदय विदारक घटना से गांव व क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया। तथा परिवार वालों का रो रोकर हुआ बुरा हाल है। बताया जाता है की बिछियां गांव निवासी गुड्डू बिंद के पुत्र नौ वर्षीय अमित कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र नीतीश दोनों सगे भाई एक हीं चारपाई पर सोए हुए थे साथ में छोटी बहन भी सोई हुई थी। रात्रि के करीब दो बजे अंधेरे में एक जहरीले सांप ने बड़े भाई अमित के कान में काट दिया। उसके बाद छोटे भाई नीतीश को भी काट दिया।
हालांकि छोटे भाई को सांप के काटने का शक परिवार वालों को नहीं हुआ।घटना के बाद परिजनों ने बड़े भाई को आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जैसे बड़े भाई का पोस्टमार्टम कराने में जुट गए तभी घर से सूचना मिला की छोटा बच्चा भी अचेत अवस्था में पड़ गया है। आनन-फानन में परिजनों ने छोटे बच्चे को भी चंदौली अस्पताल ले गए लेकिन तब तक छोटे बच्चे की हुई मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछिया गांव के गुड्डू बिंद के दो सगे पुत्र की सर्प काटने से मौत हो गई है। परिवार बेहद ही गरीब घर से है। इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का कार्य करें। साथ में लोगों से अपील करते हैं कि लोग अपने घरों में गमकसीन पाउडर का इस्तेमाल करें। चुकी बरसात के मौसम में अक्सर खेतों में पानी हो जाने से बड़े-बड़े जहरीले जंतु गांव में घुस जाते हैं, और अंधेरे का फायदा उठाकर सो रहे परिवार पर हमला कर देते हैं।
https://22scope.com/kaimur-police-arrested-a-smuggler-with-illegal-goods-another-absconding/
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट