बेतिया : बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकटा एवं बलथर थाना की संयुक्त कार्यवाही में दो अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन के द्वारा दो साइबर अपराधी को शुक्रवार को रात्रि गश्ती के दौरान बरदही गांव से धर दबोचा गया। साथ ही साइबर अपराधी के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर इन लोगों से गहन पूछताछ किया गया। इसके पास से दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड एवं नगद 27 हजार रुपए बरामद हुए।
पुलिस का कहना है कि विगत छह माह से कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। दबोचे गए अपराधी की पहचान मोहम्मद आजाद (19 साल) भवानीपुर का रहने वाला है और दूसरा लवहर गदी (20 साल) भवरी का रहने वाला है। दूसरा कांड जो बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने धनकुटवा नहर पुल के पास से 17 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर को धर दबोचा गया। अपराधी की पहचान प्रभु चौधरी (50 साल) श्रीनगर पूजाहा का रहने वाला है और दूसरा कारी चौधरी (35 साल) बगही का रहने वाला है। इन सभी को कांड संख्या एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस 66(C)66(D)IT ACT दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया
यह भी पढ़े : अज्ञात अपराधियों ने एक घर पर की अंधाधुंध फायरिंग
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट

