औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनडीह गांव की है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान रोहतास के सत्येंद्र चौधरी के रूप में की गई जबकि एक अन्य की पहचान नहीं की जा सकी। घटना के बाद मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मामले में मृतक सत्येंद्र चौधरी की पत्नी ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि एक हत्या है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक के सीआरपीएफ भाई की हत्या कर दी गई थी।
मामले में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा कोर्ट ने सुनाई थी। उसी हत्या के सिलसिले में मृतक वकील से मिलने और कुछ कागजात देने के लिए औरंगाबाद गया था। घर से निकलने के बाद गांव से ही कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और फिर हत्या कर दी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में ठनका गिरने से चाचा भतीजा समेत 3 की मौत
Aurangabad Aurangabad
Aurangabad