खगड़िया : खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें लूट, हत्या, छिनतई और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। अपराध करने की फिराक में थे, पुलिस ने धर दबोचा है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई को गोगरी थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री मोड़ के पास अंजाम दिया, जहां दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्र नगर निवासी अर्जुन वर्मा के पुत्र सचिन कुमार उर्फ काजल और बनारसी वर्मा के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।
साथ मिलकर अपराध को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी एक साथ मिलकर लूट, हत्या औऱ छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनकी आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़े : बेलागंज में JDU नेता की गोली मारकर की हत्या, तीन गिरफ्तार
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट