ट्रक और बाइक में आमने सामने की टक्कर, 3 में से 2 युवक की मौत

ट्रक और बाइक में आमने सामने की टक्कर, 3 में से 2 युवक की मौत

मोतिहारी : मोतिहारी में ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन किशोर में से दो की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक की आग बुझाने में जुटी है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैसखवा मोड़ की है।

मृतक की पहचान राजन कुमार (13 साल) उर्फ मिट्ठू कुमार और रंजीत कुमार (14 साल) के रूप में हुई है। जबकि तीसरा अंजय कुमार (10 साल) गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है तीनों दोस्त अपनी बाइक से राजपुर से केसरिया के लिए जा रहे थे। इसी बीच बैसखवा मोर के पास वह ट्रक में घुस गए। जिससे राजन कुमार उर्फ मिट्ठू और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा अंजय ट्रक के चक्का में फंस गया। ट्रक के चक्का में फंसे किशोर चिल्लाता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे।

यह भी देखें :

सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को इलाज के लिए भेज दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगाई।  जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी की ट्रक की ठोकर से दो किशोर की मौत हो गई और एक जीवन मौत से जूझ रहा है। वैसे ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस जैसे ही वह शव को लेकर आगे बढ़ी की इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दिया। पुलिस आग बुझाने में जुटी। जैसे ही केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार को लगी ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दिया है वैसे फेयर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए।

यह भी पढ़े : किराना दुकान की आड़ में चलता था गांजा की तस्करी

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: