दानापुर : दानापुर अनुमंडल के मनेर थाना क्षेत्र से है जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टाटा कॉलोनी से पुलिस पर गोलीबारी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अपराधी का नाम अनीश कुमार और रितेश कुमार है। इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, हीरो होंडा मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं चौरासी गांव में छापेमारी के क्रम में अभियक्त चंद्रदेव कुमार के पास से हीरो होंडा सीडी 110 डीएक्स एवं हीरो स्पलेंडर एक ही निब्ध्न संख्या का बरामद हुआ। वहीं मुकेश राय के घर से बिना निब्धन का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।
रजत कुमार की रिपोर्ट