सासाराम : सर्पदंश से पीड़ित दो लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों पीड़ित बिक्रमगंज इलाके के अलग-अलग गांव के बताए गए हैं। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि बिक्रमगंज इलाके के किशनपुरा मठिया गांव के बबलू कुमार गिरी तथा मानपुर मिल्की के शिवपूजन सिंह को सर्प डंसने से स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज जारी है।
सर्पदंश से पीड़ित 2 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में कराया भर्ती
गौरतलब हो कि सर्पदंश के पीड़ित लोगों को इन दोनों सदर अस्पताल सासाराम में निशुल्क इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। लगातार ऐसे मामले में चिकित्सक को सफलता भी मिल रहा है।
दयानंद तिवारी की रिपोर्ट