मधुबनी : सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं वाहिनी जयनगर की ‘जी’ कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी के पास बॉर्डर इंटरैक्शन टीम (BIT) ने मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया और एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा द्वारा प्रदान की गई। गुप्त सूचना के आधार पर बेतौना चेक पोस्ट के समीप किया गया। सीमा स्तंभ संख्या-269/6 से लगभग 800 मीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर की गई। विशेष अभियान के दौरान एक युवक (26 वर्ष, मधुबनी) और एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका (पश्चिम बंगाल) को रोका गया। पूछताछ के दौरान मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत हुआ।
यह भी पढ़े : SSB व NGO की संयुक्त कार्रवाई में 2 मानव तस्कर गिरफ्तार
अमर कुमार की रिपोर्ट