मधेपुरा : मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा चौक स्थित मटुकधारी बाबू गेट के सामने एसएच-91 पर दो बाइक की आमने-सामने में जोरदार टक्कर हुई। टक्कर में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। उसमें से मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर वार्ड-2 निवासी सिकेंद्र राम के पुत्र नीतीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायल को इलाज के लिए कुमारखंड सीएचसी में भर्ती करवाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर वार्ड नंबर-7 निवासी रविंद्र कुमार यादव के पुत्र मनीष कुमार को गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल मनीष कुमार को परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए नेपाल ले जाने के कर्म में नेपाल बॉर्डर के समीप घायल मनीष कुमार ने दम तोड़ दिया। जहां नेपाल के डॉक्टरों ने मनिष कुमार मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छाया हुआ है।
वहीं कुमारखंड थाना अध्यक्ष ने बताया कि रहटा चौक के पास दो बाइक आमने-सामने में टक्कर हुई है जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। एक युवक को इलाज में ले जाने के कर्म में मौत हो गई है। दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवक की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट