लखनऊ : प्रयागराज से वृंदावन के रास्ते हाईवे पर हुए हादसे में कोलकाता के 20 यात्री घायल। यूपी में बुधवार तड़के करीब 5.30 एक बड़े सड़क हादसे की सूचना है। हादसा फिरोजाबाद जिले में हुआ है।
Highlights
इसमें महाकुंभ संगम स्नान के बाद प्रयागराज तीर्थस्थल से वृंदावन धाम को जा रहे कोलकाता निवासी श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना सामने आई है। घायल यात्रियों की संख्या 20 बताई जा रही है।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के निवासी श्रद्धालुओं की टोली 10 दिवसीय तीर्थाटन पर स्लीपर से निकली है।
वे पहले प्रयागराज पहुंचे थे। फिर प्रयागराज से वृंदावन जाने के दौरान कोलकाता के श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस बुधवार सुबह मक्खनपुर में हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई।
हादसे की वजह बस ड्राइवर को अचानक आई झपकी बताई गई है।

शिकोहाबाद में भर्ती कराए गए हैं सभी घायल श्रद्धालु
राज्य पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, हादसा फिरोजाबाद में बुधवार की सुबह 5.30 बजे मक्खनपुर में पायनियर पुल के पास हुआ। पायनियर पुल के पास सुबह 5.30 बजे चालक को नींद आने से हादसा हो गया।

पुलिस ने सभी घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए।
इनमें से एक की हालत गंभीर है। स्लीपर बस में सवार कोलकाता के श्रद्धालु बीते मंगलवार को संगम में स्नान करने के बाद रात में वृंदावन जाने के लिए निकले थे।