बहुत जल्द किया जाएगा 20 सूत्री कमेटी गठन-राजेश ठाकुर

Ranchi-  कांग्रेस की ओर से 20 सूत्री कमेटी गठन को लेकर सरकार को सूची भेज दी गई है. यह दावा है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का. राजेश ठाकुर ने कहा है कि राज्य में गठबंधन की सरकार है. कई और दलों की ओर से भी सूची भेजी गई है, अब इन सूचियों का मिलान किया जा रहा है. जल्द ही बीस सूत्री का गठन कर लिया जाएगा.

बता दें कि राज्य में 20 सूत्री कमेटी गठन को लेकर सत्तारुढ़ दलों के अंदर खींचतान जारी है. कई महीनों से इसे लेकर सत्तारूढ़ दलों के बीच समन्वय बनाने की कोशिशें की जा रही है. मगर अब तक इस दिशा में सफलता नहीं मिली है.  जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी को आधार मान कर शुरु हुआ एक्सरसाइज भी कामयाब होता दिख नहीं रहा.

सत्ता का बंटवारा नहीं चाहती है जेएमएम-प्रतुल शाहदेव 

जबकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेएमएम चाहती ही नहीं की सत्ता हाथ से खिसके. सरकार तो केवल जेएमएम चला रही है. कांग्रेस के विधायक खुद आरोप लगा रहे हैं कि मंत्री अफसर के गोद में बैठे हुए हैं. अफसर इस राज्य को चला रहे हैं. अब तक 20 सूत्री का गठन नहीं किए जाने की वजह इनका आंतरिक कलह है.

यह सत्य है कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों का गठन होने से राज्य में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी. साथ ही साथ संगठन और जनहित में कार्य करने वाले लोगों को उचित हक,अधिकार और सम्मान मिल सकेगा. अब देखने वाली बात होगी कि इसका गठन कब होगा और किस दल को कितना इससे फ़ायदा मिलेगा।

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + six =