स्कूल बस से 2 क्विंटल गांजा बरामद

स्कूल बस की गाड़ी में 2 क्विंटल से ज्यादा की गांजा बरामद

मोतिहारी : शराबबंदी वाले बिहार में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के हथकडा अपनाते हैं। वहीं मोतीहारी पुलिस ने रामगढ़वा थाना इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कूल बस की गाड़ी में दो क्विंटल से ज्यादा के गांजा की खेप को बरामद किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात को यह गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर स्कूल वैन के माध्यम से गांजा की तस्करी कर रहे हैं और रामगढ़वा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

रामगढ़वा पुलिस की थाने की टीम ने तस्कर को स्कूल वैन में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। रामगढ़वा थाने के लालबाबू प्रसाद नेपाल से स्कूली वैन में दो क्विंटल गांजा की पैकेट को सीट के नीचे पैकेट में डालकर ला रहे थे। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसपी स्वर्ण प्रभात में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लगातार मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ में पुलिस की कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने रामगढ़वा में बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा के बड़ी खेप को पकड़ा है। जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा की बतायी जा रही है।

यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग ने 400 किलो गांजा पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: