सीतामढ़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 20वीं बटालियन के जवानों को फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया. जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवींद्र यादव ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है. संक्रमण और बीमारी के लक्षण प्रकट होने में बरसों लग जाते हैं. फाइलेरिया एक मच्छर जनित रोग है और सीतामढ़ी और बिहार से फैलेरिया को खत्म करना है. उन्होंने ने कहा की सीतामढ़ी कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में देश में मॉडल जिला है. बताया कि मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए सोने के लिए मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करें. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरुण कुमार की उपस्थिति में लगभग 200 जवानों को और उनके परिवार को ‘सर्वजन दवा सेवन’ कार्यक्रम अन्तर्गत डीईसी और अल्बेंडाजोल की एक खुराक खिलाई गई.
रिपोर्ट : अमर नाथ सहगल