लखीसराय : लखीसराय जिले के बायपास रोड स्थित नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट (DIPS) प्रांगण में 205वां अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (ICN) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शशांक शेखर ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नवल किशोर गुप्ता, अवधेश कुमार, अनिल कुमार सत्यार्थी, डॉक्टर श्रेया प्रवीण और डॉ. राम रंजन ने केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
हर साल 12 मई को मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती का प्रतीक है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और समाज में नर्सों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है और उनकी सराहना करता है। इस मौके पर दर्जनों एएनम, जीएनएम और डी फार्मा के स्टूडेंट मौजूद थे।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय आर्ट एंड कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का आयोजन
यह भी देखें :
विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights