गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित
रोहतास (सासाराम) : मालगाड़ी के 22 डब्बे बेपटरी – सासाराम में बड़ा रेल हादसा हो गया.
यहां मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए.
हादसे में एक रेल कर्मी को चोट लगने से घायल हो गया.
यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के पश्चिम कुम्हउ स्टेशन के पास हुआ.
हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं. राहत और बचाव में कई टीमें जुट गई हैं.
हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें हादसे की भयावहता को देखा जा सकता है.
उधर, रेलवे की टीम डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई है.
हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए.
मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि रूट फिर से शुरू हो सके.
सासाराम:मालगाड़ी के 22 डब्बे बेपटरी – कई ट्रेनें प्रभावित
हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर ट्रेन सेवा बंद हो गया है.
पुणे से कई एक्सप्रेस मेल ट्रेनें सासाराम, गया, भभुआ स्टेशन पर रुका हुआ है.
वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. कुम्हउ स्टेशन के समीप खाली मालगाड़ी के
डाउन लाइन पर 22 डब्बा पटरी से उतर कर पलटी मार दिया है.
मालगाड़ी के 22 डब्बे बेपटरी – दोनों लाइन की परिचालन बंद
बताया जाता है कि मालगाड़ी खाली थी तथा मुगलसराय से गया की ओर जा रही थी.
इस हादसे में अप तथा डाउन दोनों लाइन की परिचालन बंद हो गई है.
स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के दौरान इतना तेज आवाज हुआ कि आसपास के गांव के लोग घबरा गए.
जीआरपी के थानाध्यक्ष के जवान ने बताया कि मौके पर रेल के अधिकारी पहुंच गए हैं.
साथ ही जल्द से जल्द पटरी को खाली करने की व्यवस्था की जा रही है.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी बड़े अधिकारी को दे दी गई है.
सासाराम: परिचालन शुरू होने में लगेगा समय
बता दें कि मालगाड़ी के 36 डब्बा इंजन के साथ आगे निकल गई.
पीछे का बचा हुआ 22 डब्बा डिरेल हो गया है. इसमें किसी जान की क्षती नहीं हुई है.
हादसे में दोनों छोड़ के रेल पटरी को नुकसान पहुंचा है. साथ ही ट्रेक्शन तार भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
परिचालन शुरू होने में करीब 5 घंटे से अधिक समय लगने का सम्भवना है. पंडित दीनदयाल रेलखंड के डीआरएम राजेश कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जहां उन्होंने कहा कि 5 घंटे से अधिक समय लगेगा.
रिपोर्ट: दयानंद
चलती मालगाड़ी से 6 डिब्बे हुए अलग, ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा