सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन : 22 Scope की खबर के बाद राज्य सरकार ने लिया संज्ञान
रांची : सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन 37 दिन बाद समाप्त हो गया है. सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ है.
बता दें कि सोमवार को 22 Scope ने सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को प्रमुखता से दिखाया था.
22 Scope की खबर के बाद राज्य सरकार ने तत्वरित संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को पहल की गई.
सहायक पुलिस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस के आला अधिकारी से मुलाकात कर वार्ता की.
इस वार्ता का परिणाम आज निकला. फलस्वरूप सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की.
वहीं सहायक पुलिस कर्मियों से बुधवार को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुलाकात की.
मुलाकात के बाद बंधु तिर्की ने समझौता पत्र सहायक पुलिस कर्मियों को सौंपा.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की मौजूदगी में आंदोलन की समाप्ति की घोषणा सहायक पुलिस कर्मियों ने की.
सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन समाप्त हो गया .
मंगलवार को सहायक पुलिस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से एडिशनल होम सेक्रेटरी, आईजी मानवाधिकार और पुलिस अधिकारी ने वार्ता की.
वार्ता के दौरान मानदेय बढ़ाने, सेवा बहाल रखने और पुलिसकर्मियों की नौकरी में उम्र सीमा की छूट सहित आठ अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला, जिसमें सीधी स्थायी नियुक्ति को छोड़ कर मानदेय बढ़ाने, 2022 तक सेवा बहाल रखने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गयी.
दो महीने के अंदर जायज मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला है.
सहायक पुलिसकर्मियों को मिला एक माह का सेवा विस्तार, कार्यकाल विस्तार पर हो रहा विचार