Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बिग बॉस प्रोमो हुआ वायरल, बोलीं- सबका कर देंगे बोलती बंद

मुंबई : अक्षरा सिंह – ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक शो बिग बॉस भी है,

जो लाखों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। इस शो के फैंस की बेचौनी सबसे ज्यादा इन

बातों को लेकर होती है की बिग बॉस में कौन कौन से सेलिब्रिटी शामिल होने जा रहे हैं।

फिलहाल तो दो कैंडिडेट्स जिशान खान और नेहा भसीन के नाम सामने आ चुके हैं।

अब इस शो के तीसरे कंटेस्टेंट के नाम का भी ऐलान हो चुका है। ये और कोई नहीं बल्कि

भोजपुरी इंडस्ट्री की मल्लिका अक्षरा सिंह हैं, जिनका प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बिग बॉस प्रोमो हुआ वायरल, बोलीं- सबका कर देंगे बोलती बंद

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बिग बॉस प्रोमो हुआ वायरल

हालांकि प्रोमो में अदाकारा के चेहरे को सामने नहीं लाया गया है, लेकिन प्रोमो में जिस अंदाज में उनकी

आवाज और अदाओं को सामने रखा गया है उससे साफ जाहिर होता है की यह कोई और नहीं बल्कि

भोजपुरी इंडस्ट्री में सब के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हीं है।

प्रोमो में अक्षरा अपने एक अलग ही अंदाज और स्वैग में कहती नजर आ रहीं हैं कि – जो लोग हमारी

भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम खराब कर देते हैं इन सब का हम लबर-लबर बंद कर देंगे।

वैसे तो हम जबरदस्ती के रोमांस के लिए जाने जाते हैं लेकिन जरूरत पड़ी ना तो हमें एक्शन करना भी बराबर आता है।

अक्षरा सिंह के बिग बॉस शो में आने से फैंस की बेचौनी और भी बढ़ गई है।

अक्षरा सिंह इंडस्ट्री में अपने टैलेंट की वजह से जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस अक्षरा के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं और उन्होंने यू-ट्यूब पर अपना एक

सिंगिंग चैनल भी खोल रखा है, इसके साथ-साथ वो प्रोड्यूसर भी हैं।

आने वाला हैं बिग बॉस ott सीजन 2 , नहीं करेंगे करण जौहर होस्ट