Ranchi: पिठौरिया थाना क्षेत्र के हेठ बालू गांव में सरहुल शोभायात्रा के दौरान हुए दो समुदाय के बीच विवाद को लेकर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की घटनास्थल पर पंहुचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन से 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, नहीं तो पिठोरिया चौक बंद कराने की चेतावनी दी है।
Highlights
Ranchi: दो समुदाय के बीच विवाद
जानकारी के अनुसार, रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के हेड बालू गांव में सजावट की लरी टूटने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे और तलवार जैसे हथियार से हमला किया गया, जिससे आदिवासी समाज के पाहन सहित कई लोग घायल हो गए।
Ranchi: मामले में कार्रवाई की मांग
इसके बाद जमकर बवाल हुआ। घटना के दौरान पथराव भी हुआ और मारपीट भी हुई। इस मामले में अब आदिवासी समाज के लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे यह बात स्पष्ट है कि समुदाय विशेष द्वारा पूर्व से ही इस मारपीट की साजिश रची गई थी।