राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में मनाया गया 24वां स्थापना दिवस समारोह

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में मनाया गया 24वां स्थापना दिवस समारोह

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के 24वां स्थापना दिवस के अवसर पर बदलते मौसम में जलवायु अनुकूल खेती विषय पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक और किसानों ने अपने-अपने सुझाव रखें।

इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए आईसीएआर के उप महानिदेशक ने कहा कि लीची के मार्केटिंग और निर्यात में जब तक राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिलेगा। तबतक मुजफ्फरपुर की लीची के किसानों को उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा। दुबई, अबूधाबी, थाईलैंड और सिंगापुर समेत सार्क देश लीची का बहुत बड़ा बाजार है। युवा वर्ग को एफपीओ बनाकर इस क्षेत्र में आना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक डॉ. विकास दास ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए लीची किसानों को हर प्रकार का सहयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल, 2 संदिग्ध गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: