Friday, September 26, 2025

Related Posts

घाटशिला HCL की सुरदा माइंस में 500 फीट नीचे 250 मजदूर धरने पर बैठे

घाटशिला: मुसाबनी (घाटशिला) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की सुरदा माइंस में एक अप्रैल से ठेका कंपनी के कार्य स्थगित नोटिस के विरोध में शुक्रवार से मजदूरों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

प्रथम पाली में सुबह 6.30 बजे से माइंस में करीब 500 फीट नीचे 250 मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। उनकी मांग है कि जब तक ठेका कंपनी एमएमपीएल द्वारा नोटिस रद्द नहीं किया जाता है, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। कार्य स्थगन से 609 मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे।

घाटशिला HCL की सुरदा माइंस में 500 फीट नीचे 250 मजदूर धरने पर बैठे

सुरदा माइंस के कुल लीज क्षेत्र 385 हेक्टेयर में शेष 65 हेक्टेयर की अब तक वन और पर्यावरण ने नहीं दी है। इस कारण सुरदा माइंस में उत्पादित अयस्क की ढुलाई के लिए चालान नहीं मिल पाया है।

अयस्क के भंडारण की जगह भी माइंस परिसर में नहीं है। इस मामले को लेकर मजदूर भी केंद्र और राज्य सरकार के रवैये से आक्रोशित हैं। HCL

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe