पहाड़ी बाबा का 26वां वार्षिकोत्सव 7 जनवरी को

रांची:  पहाड़ी बाबा का 26वां वार्षिकोत्सव 7 जनवरी को, महारुद्राभिषेक और भजन होंगे बाबा का भव्य श्रृंगार होगा, 56 भोग लगेगा शिव मंडल द्वारा श्री पहाड़ी बाबा का 26वां वार्षिकोत्सव 7 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  रांची-न्यू गिरिडीह ट्रेन छह से मधुपुर तक जायेगी

मंडल की नित्य पूजा-आरती के बाद सुबह 7.30 बजे हनुमान जी की ध्वज पूजन के साथ 9 बजे से मुख्य मंदिर मैं महारुद्राभिषेक आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज अपने 11 विद्वान पंडितों के साथ मंत्रोच्चारण के साथ करेंगे।

इस दौरान दूध-दही-मधु-गन्ने का रस व गंगाजल और अन्य पूजन सामग्री मंडल के संयोजक सह मुख्य यजमान प्रेमशंकर चौधरी सपत्नीक अनुपमा चौधरी के साथ महारुद्राभिषेक करेंगे।

ये भी पढ़ें-तीन हफ्ते में बच्चे को नहीं ढूंढ़ा तो एसपी को पेश होना होगाः हाईकोर्ट

सभी शिव भक्त बारी-बारी से रुद्राभिषेक में सम्मिलित होंगे। दोपहर एक बजे से बाबा का भव्य श्रृंगार के साथ 56 भोग लगाया जाएगा। इस बाद रांची व बाहर से आए भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार विशेष रूप से आए हुए सभी शिव भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।

शाम 6 बजे महाआरती के साथ उत्सव का समापन किया जाएगा। उत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रेमशंकर चौधरी, आनंद गिरी, प्रदीप मोदी, जितेन्द्र कुमार, मनोज साहु, दिनेश चौधरी, मनोज राजगढ़िया, रविन्द्र चौधरी, इन्द्रदेव प्रसाद चौधरी, राकेश कुमार, सुनील अग्रलवाल, राजू साहु, रेखा साहु, अनुपमा चौधरी, प्रेमलत्ता लाखोटिया, उदय शंकर चौधरी व अन्य लोग लगे हैं।

Share with family and friends: