Ranchi : ब्राउन शुगर के साथ धराया बौना…

Ranchi

Ranchiनशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान एक ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार तस्कर का नाम सित्ती राम उर्फ बौना है और वह किशोरगंज में रहता है।

Ranchi : पुलिस ने घटनास्थल से 11 पुड़िया ब्राउन बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के एक घर में नशे का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने किशोरगंज के एक घर में छापा मारा।

ये भी पढ़ें- Ranchi Smart City में अचानक आसमान से आ गिरा होलीकॉप्टर, फिर जो हुआ… 

इस दौरान पुलिस को देखते ही कई लोग कुछ लोग भागने में सफल रहे पर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी के पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। बता दें पूरे राज्य में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कई नशे के कारोबारी सलाखों के पीछे हैं।

Share with family and friends: