2nd Bridge collapse : बिहार में एक और पुल हुआ पस्त

बिहार में एक और पुल हुआ पस्त – किशनगंज के गौरीचक में मेची नदी पर बन रहे पुल का एक पाया धंस गया।

NH-327E के चौड़ीकराण के दौरान इस पुल को बनाया जा रहा है। जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इस पुल को बना रही है।

1500 करोड़ की लागत से NH-327E के चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

बिहार में एक और पुल हुआ पस्त

NH-327E अररिया को बंगाल के सिलिगुड़ी से जोड़ता है।

बिहार में पुल निर्माण नहीं ब्लंडर हो रहा था, तेजस्वी ने IIT एक्सपर्ट का जिक्र कर खुद ही सब बता दिया

अगुवानी पुल हादसे में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बिहार सरकार से मांगा विस्तृत हलफनामा, अगली सुनवाई 12 अगस्त को

Share with family and friends: