कैमूर : चोर व लुटेरे कितने भी हथकंड़े अपना ले आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। पहले कट्टा के दम पर लूट, फिर फोन से पैसा का ट्रांसफर के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया वही एक फरार है। पुलिस ने मामले का खुलसा करते हुए लुटेरे के इस गिरोह द्वारा घटना में प्रयुक्त एक कट्टा और चार मोबाइल और बाईक को बरामद कर जप्त किया है।
जिस पर प्रेसवार्ता कर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ अनुमंडल के चैनपुर थाना क्षेत्र के डरवा फकराबाद नहर रोड में 20 फरवरी की रात्री को एक टेंपू चालक उमेश प्रजापति से दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा भभुआ पटेल चौंक से केवा नहर का भाड़ा बुक कर ले जाया गया। पिस्टल का भय दिखाकर टेंपू चालक से दो हजार रुपए लूट किया गया था और मोबाइल के पे फोन और पेटियम का कोड ले लिया गया था। जिसके बाद पीढ़ित टेंपू चालक ने चैनपुर में आवदेन देकर कार्रवाई का मांग किया था। जिसके बाद घटना को गंभीरता से देखते हुए मेरे द्वारा एक विषेश टीम का गठन किया गया।
डीआईयू की टिम के द्वारा तकनीकि अनुसंधान से पता लगाया गया की घटना के बाद वादी के मोबाइल फोन से फोन के द्वारा 8968027837 पर 22 सौ रुपए ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद नम्बर के आधार पर डिटेल निकाला गया तो इस नम्बर का सिम भोजपुर जिला के भदौरा गांव निवासी भोला पासवान का पुत्र प्रभात पासवान के नाम पर पाया गया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रभात पासवान को पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि अपने अन्य साथी नितीश पासवान प्रमोद पासवान एवं सीता प्रजापति तीनो चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। साथ ही लूट के मोबाइल नितीश पासवान से बरामद किया गया। कांड में उपयोग किया गया कट्टा, मोबाइल एवं दो बाइक को बरामद करते हुए प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही फरार चल रहा सीता राम प्रजापति की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट