पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में मोहर्रम के जुलुस के दौरान अलग अलग जगहों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा (Palestinian Flag) लहराने और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 9 लोगों को चिह्नित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और तीन को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। नरकटियांगज के शिवगंज चौक से फ्लाईओवर तक फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया और युवकों ने सेल्फी भी ली थी।
मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 युवकों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है जिसमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी ने बताया कि मोहर्रम जुलुस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में 9 नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। 3 को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है साथ ही अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में मनाया गया वन महोत्सव, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा..
पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट