पालीगंज : पालीगंज अनुमंडल के खिरीमोड़ थाने के खिरीपर गांव में एक साथ तीन बच्चों की मौत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात तो यह कि तीनों बच्चे विकास कुमार (5 साल), मोहित कुमार (3 साल) और निधि कुमारी आपस में भाई-बहन हैं। मृतकों का नाना कमलेश कमलेश ठाकुर ने बताया कि तीनों बच्चे बीती रात लिट्टी-चोखा खाकर दूध पीने के बाद सो रहे थे। अचानक तीनों के पेट में दर्द होने लगा। दर्द बढ़ता देख परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने विकाश कुमार और मोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं निधि कुमारी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्चों का पिता मोहन ठाकुर गुजरात के सूरत में नौकरी करने लगा – नाना
नाना कमलेश ठाकुर के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी की शादी अरवल जिले के कलेर प्रखंड के मसदपुर गांव निवासी गनौरी ठाकुर के बेटे मोहन ठाकुर से की थी। उसके तीन बच्चे थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्चों का पिता मोहन ठाकुर गुजरात के सूरत में नौकरी करने लगा। दो महीना पहले मोहन की पत्नी मीरा कुमारी अपने तीनों बच्चों के साथ मायके खिरीपर गांव आ गई। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक यह हृदयविदारक घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक महानंद सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और इस संकट की घड़ी में ढाढस बंधाया।
यह भी पढ़े : वर्षों से फरार नक्सली रामानंद बिंद को STF और पटना पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights