बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही तीन साथी अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर गावं से हुई है। इस संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि देर शाम शाम गढ़ुपुरा थाना को सूचना मिली की कुछ लोगों द्वारा मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है।
सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस अग्नेआस्त्र और गोली बरामद किया गया। पहचान में इन्हीं लोगों के द्वारा लूट की कोशिश को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। एसपी मनीष ने बताया की पकड़े गए अपराधियों का पूर्ब से आपराधिक इतिहास है। जिसमे गढ़ुपुरा बाजार मे फायरिंग की घटना शामिल है। जिसका उदभेदन भी पुलिस द्वारा कर लिया गया है। मनीष ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराध की घटना होने से बची हैँ। इस मामले में पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
अजय सिंह की रिपोर्ट