पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने पिछले नौ अप्रैल को विक्रम थाना क्षेत्र के आसपुरा इलाके से सोलर प्लांट में हुई लूट की घटना का उद्वेदन कर लिया है। इस मामले में घटना में अपराधियों ने सोलर प्लांट के गर्दा को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पटना पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से सारण जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहते हैं। यह तीन ऑन इंटर स्टेट बैंक के मेंबर्स हैं। इस बात की जानकारी पटना सिटी पश्चिमी शरथ आरएस ने देते हुए बताया कि अपराधियों के पास से दो सोलर प्लांट बैटरी समेत कई चीजे बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
यह भी पढ़े : पूछताछ के बाद फिर से बेऊर जेल भेजे गए NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट