सोना लूटकांड के 3 अपराधी अरेस्ट, लाखों रुपए के जेवरात बरामद

सोना लूटकांड के 3 अपराधी अरेस्ट, लाखों रुपए के जेवरात बरामद

गया : जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में महिला से सोने की चेन लूटकांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा किया है। लूट की घटना बीती 26 जून को मधुवन स्वीट्स के पास हुई थी। चार बाइक सवारों ने महिला से सोने की चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। स्थानीय लोगों की मदद से एक अपराधी को घटनास्थल के पास ही पकड़ लिया गया था लेकिन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। इस बात की जानकारी बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने दी है।

तकनीकी अनुसंधान और CCTV से सुराग

एसडीपीओ ने बताया कि गया एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ बोधगया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान घुघरीटांड इलाके से मुख्य आरोपी राधे राज उर्फ शुभम कुमार को धर दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर दो और आरोपी अंकित कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी और आपराधिक गठजोड़ का खुलासा

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 30.490 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं। इनमें तीन नथिया, 16 जितिया और पांच लॉकेट शामिल हैं। पकड़े गए राधे राज ने अपना अपराध कबूल किया है। उसने पूछताछ में बताया कि लूटे गए गहने वह अंकित कुमार को बेचता था। अंकित और विजय कुमार की दुकान पर गहनों को पिघलाकर नया आकार देता और उन्हें बाजार में फिर बेचता था।

यह भी देखें :

पूर्व से है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि राधे राज पहले भी कई लूटकांडों में शामिल रहा है। बोधगया थाना में उसके खिलाफ 2022 और 2024 में कई मामले दर्ज हैं। जिले में कुल मिलाकर उसके खिलाफ नौ केस दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने का नथिया तीन पीस (5.77 ग्राम), सोने का जितिया 16 पीस (19.46 ग्राम) और सोने का लॉकेट पांच पीस (5.26 ग्राम) बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राधे राज उर्फ शुभम कुमार जिला अरवल, अंकित कुमार और विजय कुमार गया का रहने वाला है।

यह भी पढ़े : नक्सलियों और माफियाओं के खिलाफ Operation Clean

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: