Ghaziabad में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 3 की मौत

डिजिटल डेस्क : Ghaziabad में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 3 की मौत । उत्तर प्रदेश के Ghaziabad में बड़ा हादसा हो गया है। Ghaziabad में भोजपुर थाना के गांव में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है।

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब सवा 4 बजे यह हादसा हुआ।

जिस फैक्ट्री में यह हादसा हुआ, वहां पर लोहे का रोल बनाकर उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची Ghaziabad पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कपड़ा फैक्ट्री में धमाके के साथ फटा बॉयलर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी में दिल्ली से सटे Ghaziabad जनपद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में तेज धमाके साथ बॉयलर फट गया। धमाके की आवाज से लोग दहल गए।

इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

Ghaziabad पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मृतकों की शिनाख्त योगेंद्र (42) निवासी मुकीमपुर मढ़ेया थाना भोजपुर, अनुज (25) निवासी कृष्णा नगर थाना मोदीनगर और अवधेश निवासी जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

इस हादसे में एक घायल की पहचान लकी पुत्र जय भगवान निवासी सुहाना थाना निवाड़ी के रूप में हुई है।

गाजियाबाद की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मौके की तस्वीर
गाजियाबाद की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मौके की तस्वीर

मृत मजदूरों के परिवारीजनों का हंगामा, प्रदर्शन जारी

इस बीच हादसे में अपनों की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मृत मजदूरों के परिचित और परिवारीजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने Ghaziabad के इस कपड़ा फैक्ट्री में हंगामा किया।

मृतकों के परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे मृत मजदूरों के परिजनों ने पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिए।

मौके पर बढ़ती ग्रामीओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया लिया है। परिजनों का आरोप है कि कामगारों को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए थे।

बताया गया कि पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम भिजवाने की तैयारी कर रही थी> इसी बीच मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव नहीं उठने दिए। इसी वजह से पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेज सकी और भीड़ के आगे पुलिस अफसर बेबस नजर आए।

गाजियाबाद की फैक्ट्री में हंगामा करते मजदूरों के परिवारीजन।
गाजियाबाद की फैक्ट्री में हंगामा करते मजदूरों के परिवारीजन।

Ghaziabad में बॉयलर फटने की वजहों की पड़ताल जारी

मौके पर Ghaziabad की पुलिस टीम हादसे की वजह तलाशने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बॉयलर कैसे फटा है।

इस फैक्ट्री में बॉयरल फटने से तेज आवाज में धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके की आवाज 3 किलोमीटर तक सुनी गई। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

बॉयलर फटने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने हंगामा करते हुए मृतक मजदूरों को मुआवजा दिया जाए। हादसे का शिकार फैक्ट्री में पाइपों पर रबर चढ़ाने का कार्य किया जाता है।

यहां दिन और रात शिफ्ट में कार्य किया जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि रात्रि के समय में करीब 6 मजदूर काम कर रहे थे।

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर फिर बवाल, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव हुई भावुक | Ranchi LIVE
02:51:01
Video thumbnail
CM आवास पर NDA की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह हुए शामिल- LIVE
43:10
Video thumbnail
पुलिस छावनी में क्यों तब्दील हुआ सिरमटोली फ्लाईओवर, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से न्यूज 22स्कोप पर -LIVE
01:21:44
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद : जानिए पुलिस छावनी में क्यों तब्दील हुआ सिरमटोली देखिए - LIVE
40:51
Video thumbnail
पटना के बापू सभागार में सहकारिता कार्यक्रम, लोगों को संबोधित कर रहे गृह मंत्री - LIVE
36:16
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें l Jharkhand Top News | | Hemant Soren | 22Scope | (30-03-2025)
05:46
Video thumbnail
धनबाद में खुला मालाबार गोल्ड एवं डायमंड्स शोरूम, Irfan Ansari ने कहा धनबाद को मेडिकल हब बनाया जाएगा
05:36
Video thumbnail
मुख्तार के शूटर के एनकाउन्टर पर बोले नेता अर्जुन मुंडा, राजनीतिक दल का प्राप्त था संरक्षण
04:09
Video thumbnail
सिरमटोली Flyover के समक्ष आदिवासी समाज अभी भी दे रहे धरना...बड़े आंदोलन के मूड में आदिवासी समाज....
13:16
Video thumbnail
राजधानी Ranchi के बीचों बीच अपने चार बच्चों के साथ बेबसी की जिंदगी जी रही सोनी तिर्की! Jharkhand
08:45