जहानाबाद : जहानाबाद-पटना-गया एनएच-22 के कनौदी गांव के समीप शनिवार की रात्रि हाइवा ट्रक एवं कार में टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर कार सवार राकेश कुमार ने बताया कि सभी लोग सीतामढ़ी से एक शादी समारोह में शामिल होकर स्विफ्ट डिजायर कार से अपने घर झारखंड के रामगढ़ जा रहे थे। जैसे ही कनौदी गांव के समीप पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें पवन कुमार, आरती देवी एवं शालिनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना के बाद कडौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस सभी घायलों को कार से बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार के कारण या घटना घटी है। गया-पटना एनएच-22 पर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। इसका मुख्य कारण है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण घटना घट रही है। वाहन चालक घटना से सीख नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण लगातार घटना हो रही है।
यह भी पढ़े : छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प
यह भी देखें :
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट