Thursday, July 31, 2025

Related Posts

बस और 2 ट्रक के बीच टक्कर, एक महिला समेत 3 लोग घायल

नौबतपुर : पटना के फुलवारीशरीफ के जानीपुर मंगूपुर गांव में बुधवार की सुबह सवारी बस और दो ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला को गहरी चोट लगी। तीनों घायलों को पुलिस द्वारा एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ट्रैफिक थाना ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक सवारी बस जो पाली से चलकर पटना आ रही थी। महंगु पुर गांव के नजदीक पहुंचते ही बस एक सवारी को चढ़ने के लिए गाड़ी साइड करने लगी। इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।

बस और 2 ट्रक के बीच टक्कर, एक महिला समेत 3 लोग घायल

ग्रामीणों ने बताया- बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक की पीछे से बस में टक्कर लगते ही ट्रक सड़क के किनारे खड़ी दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस के आगे के भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बस में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे। यात्रियों के बीच चिख पुकार शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बस से बाहर निकाला। लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी।

यह भी देखें :

विक्रम से देवघर के लिए लंगर का सामान लेकर पटना जा रहे थे – यात्री विमलेश पंडित

वहीं बस में सवार एक यात्री विमलेश पंडित ने बताया कि वह विक्रम से देवघर के लिए लंगर का सामान लेकर पटना जा रहे थे। अचानक जानीपुर के मुख्य मार्ग मंगूपुर के नजदीक बस में तेज झटका लगा। वे बस के आगे के भाग से टकरा गए और घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बस में लगभग 25 लोग सवार थे।

सभी लोगों को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकला। वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि घायल लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

नौबतपुर में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

नौबतपुर थानांतर्गत गौरा जगदीशपुर के पास बुधवार की सुबह ट्रक और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बंट गया। इस हादसे में दोनों वाहनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले नौबतपुर रेफरल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया। ट्रक चालक की पहचान मधुबनी जिला के वीरपुर निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बस और 2 ट्रक के बीच टक्कर, एक महिला समेत 3 लोग घायल
नौबतपुर में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़े : भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, पांच गंभीर रूप से जख्मी…

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe