पानी में डूबने से अलग-अलग जगहों पर 3 किशोर की मौत

पानी में डूबने से अलग-अलग जगहों पर 3 किशोर की मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले से एक खबर है। पानी में डूबने से अलग-अलग जगहों पर तीन किशोर की मौत हो गई है। पहली घटना ओबरा थाना क्षेत्र गैनी गांव की है जहा फुटबॉल खेलने के दौरान पैर फिसलने से किशोर नाले में चला गया। जिसमें तेज धार के साथ काफी पानी होने के कारण किशोर डूब गया। गोताखोरों के माध्यम से उसकी शव की तलाश किया जा रहा है।

वहीं दूसरी घटना गोह थाना क्षेत्र के फाग पंचायत के सुजान गांव की है। जहां तलब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है। जिसकी पाचन सुजान निवासी चंद्रेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार के रूप में किया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक जानवर को लेकर चराने के लिए सुबह में निकला था। दोपहर में वापस घर आने के क्रम में गांव के तालाब के पिंड पर उसका पैर फिसल गया जिससे वह डूब गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

तीसरी घटना अम्बा थाना क्षेत्र के परसावां गांव के समीप की है। जहां रविवार की शाम एक किशोर का शव पानी में तैरता मिला है। मृतक किशोर की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के कझपा गांव निवासी रविंद्र पाल के 12 वर्षीय पुत्र अंशु पाल के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अंशु शनिवार की सुबह से ही लापता था रात्रि में घर नहीं लौट के कारण काफी खोजबीन किया गया था लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आज खोजबीन के दौरान गांव के ही चहका में उसकी शव तैरता हुआ मिला है। सभी शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है और पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

यह भी पढ़े : बच्चों को खेलने को लेकर हुई विवाद, मारपीट में 13 लोग जख्मी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मैआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: