Thursday, July 3, 2025

Related Posts

डिवाइडर पर जीप चढ़ाकर स्टंटबाजी करते दिखे 3 युवा, सोशल मीडिया पर Video Viral

जहानाबाद : सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल से लोगों की जिंदगी तो आसान हुई है। इसी सोशल मीडिया का खुमार कुछ लोगों पर ऐसा चढ़ा है। खासकर युवा वर्ग पर की वो इसके असल फायदे को भूलाकर इसका इस्तेमाल दिखावा करने और आम बोलचाल की भाषा में जिसे हम ‘भौकाल’ कहते हैं। उसी भौकाल को बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग जब दिखावे की दुनिया में चले जाते हैं तो फिर न उन्हें समाज और न ही कानून का डर सताता है बल्कि वो इनसे परे अपने आप को ऐसे स्थान पर देखते हैं जहां से ये सब चीजें कर वो अपना एक अलग रुतबा समझते हैं। घटना जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र की है।

डिवाइडर पर जीप चढ़ाकर स्टंटबाजी करते दिखे 3 युवा, सोशल मीडिया पर Video Viral

सोशल मीडिया पर युवा किस तरीके से मर्यादा की सीमा को पार कर ऐसे ऐसे वीडियो डालते हैं

आए दिन हम देख रहे सोशल मीडिया पर युवा किस तरीके से मर्यादा की सीमा को पार कर ऐसे ऐसे वीडियो डालते हैं। जिसके बाद इस वीडियो का रिएक्शन या खामियाजा कहिए वो उनके परिवार और उन्हें भुगतना पड़ता है। बावजूद इसके ये खुमार लोगों के सर से नहीं उतर रहा है। आज हम बात सोशल मीडिया और वीडियो की इसलिए कर रहे क्यों कि जहानाबाद से एक ऐसा ही ताज़ा मामला सामने निकल कर सामने आया है। जिसने ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर समाज को चलाने और देश को उन्नत करने की जिम्मेदारी जिन युवाओं के कंधे पर है वो कहीं भटक तो नहीं रहे।

जहानाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

जी हां, जहानाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन युवा एक ओपन क्लासिक काली जीप से आधी सड़क और सड़कों के बीच की डिवाइडर पर चढ़ाकर चला रहे हैं। गाड़ी चलाने का ये कोई नया तरीका नहीं, बल्कि ये स्टंट की श्रेणी में आता है। ये वीडियो जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र के पास का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद कड़ौना थाने की पुलिस हरकत में आई है। वीडियो में दिख रहे जीप के नंबर के आधार पर जीप के मालिक और ये स्टंट करते युवाओं की तलाश कर रही है।

वीडियो साफतौर पर इशारा कर रही की यातयात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे

ये वीडियो साफतौर पर इशारा कर रही की यातयात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन युवाओं को अपनी जान की तो परवाह है ही नहीं साथ ही सड़कों पर चलने वाले और भी लोगों की परवाह ये नहीं कर रहे। जरा सी लाइक, वीडियो के रिच और सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में ये युवा ये भूल रहे कि इस तरह के स्टंट बीच सड़क और हाइवे पर करना सिर्फ इनके लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है। खैर हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि तो नहीं करते। लेकिन हां ये बात जरूर कह सकते हैं कि पुलिस इन युवाओं की तलाश जल्द से जल्द कर इन्हें ऐसी सजा दें ताकि आने वाले वक्त में कोई दूसरा युवा इस तरह के वीडियो बनाने से परहेज करें।

यह भी पढ़े : पुलिस अभिरक्षा में ट्रैक्टर चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति की मौत

मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट