हटिया रेलवे स्टेशन पर मिले 30 कोरोना पॉजिटिव, बढ़ाई गई जांच की सुविधा

हटिया रेलवे स्टेशन : झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में गुरुवार को 3704 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं हटिया रेलवे स्टेशन में आज (शुक्रवार) एंटीजन टेस्ट से 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हटिया रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है. संक्रमित मरीज मिलने के बाद हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है. स्टेशन पर बिना मॉस्क के प्रवेश करना वर्जित है.

Hatia1 22Scope News

रांची में सबसे ज्यादा 1309 संक्रमित मरीज

बता दें कि गुरुवार को रांची में सबसे ज्यादा 1309 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 14,255 तक पहुंच गयी है. रांची में अब तक 5,819 संक्रमित मिल चुके हैं. यह कुल एक्टिव केस का 41 फीसदी है. वहीं राज्य में चार संक्रमितों की मौत की सूचना भी है. पूर्वी सिंहभूम में दो, धनबाद में एक और रांची में एक मौत की सूचना है. गुरुवार को जिन जिलों में संक्रमितों की संख्या तीन अंकों में रही, उनमें बोकारो 229, देवघर 172, धनबाद 166, पूर्वी सिंहभूम 722, हजारीबाग 120, रामगढ़ 128, सिमडेगा 132 और पश्चिमी सिंहभूम में 103 शामिल है.

राजधानी के गली-मोहल्लों में मिलने लगे करोना संक्रमित

राजधानी रांची में अब गली-मोहल्लों तक कोरोना का वायरस पहुंच चुका है. शहर की प्रत्येक गली में रोजना एक या दो संक्रमित की पुष्टि हो रही है. शहर में अशोक नगर, रातू रोड व कांके रोड में संक्रमित मिले हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नामकुम, रातू, अनगड़ और हटिया में संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को अब जांच का दायरा बढ़ाना होगा. हालांकि अधिकांश लोगों में कोरोना का हल्का लक्षण मिल रहा है.

रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा

रेलवे स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट से थर्राया भागलपुर, पुलिस ने संदिग्ध बैग किया बरामद

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img