सुपौल: अतिक्रमण एक ऐसा शब्द और ऐसा काम जिससे न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश परेशान है। बिहार में अतिक्रमण का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान हैरान रह जायेंगे। एक पूरे कॉलोनी में करीब 300 सरकारी क्वार्टर (Government Quarters) पर न सिर्फ लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है बल्कि सरकारी बिजली से क्वार्टर में एसी, फ्रिज और हीटर समेत अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण का भी उपयोग करते हैं। वर्षों से अतिक्रमण कर रहे लोगों को अब विभाग ने क्वार्टर खाली करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार अगर अतिक्रमणकारी लोग पांच दिनों के अंदर क्वार्टर खाली नहीं करते हैं तो फिर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामला है सुपौल का जहां भीमनगर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी भीमनगर और वीरपुर नगर पंचायत के आई टाइप कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों को आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता (यांत्रिक) ने बीते 21 जनवरी को या नोटिस जारी किया है।
मामले में बताया गया कि कोसी योजना द्वारा स्थापना काल में कार्यरत कर्मियों को सरकारी आवास निर्माण करवा कर आवंटित किया गया था। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां काम करने पहुंचे थे। सेवाकाल के बाद कुछ कर्मी खुद वापस लौट गए लेकिन उनके परिवार के लोग यहीं रह गये तो कुछ कर्मियों ने अपने आवास को किराये पर लगा दिया और जो खाली आवास बच गये उस पर स्थानीय लोगों ने कब्ज़ा कर लिया। सरकारी आवासों में रह रहे लोग मुफ्त बिजली का भी उपयोग कर रहे हैं और बिल विभाग को भरना पड़ता है।
अब इन सरकारी आवासीय परिसर में रह रहे लोगों को आवास खाली करने का नोटिस विभाग के तरफ से दी गई है जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। विभागीय नोटिस में कहा गया है कि अगर 5 दिनों के अंदर आवास खाली नहीं किया गया तो अतिक्रमणकारी लोगों के विरुद्ध अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अब इस मामले में अवैध रूप से रह रहे लोगों ने कहा कि यहां वर्षों से रह रहे हैं, समझ नहीं आ रहा है कि अब इतनी जल्दी कहां जाएं।कुछ लोगों ने प्रशासन के विरोध में ही आवास उठाया और कहा कि यहां से हटाये गए तो कहां जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार होने पर बोले CM Yogi – यह ऐतिहासिक घटना…
Government Quarters Government Quarters Government Quarters Government Quarters
Government Quarters