गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया-सिहोडीह आम बागान के समीप दिल्ली से देवघर स्थित शोरूम में हीरो कंपनी की 32 नई बाइक लेकर जा रही एक कंटेनर गाड़ी में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।
हालांकि ड्राइवर ने सूझ-बूझ से तुरंत ही कंटेनर गाड़ी को आम बगान मैदान में खड़ा कर दिया और आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
ये भी पढे़ं- JSSC की परीक्षा एजेंसी सवालों के घेरे में-शिल्पी नेहा तिर्की
इस घटना में कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अगर कुछ देर और ड्राइवर की नजर गाड़ी से निकलती धुएं पर नहीं पड़ती तो बड़ी घटना घट सकती थी।