Muzaffarpur में लूटपाट के दौरान हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: मुज़फ्फरपुर पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट के बाद हत्या करने के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को हथियार और लूट के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अपराधियों ने पिछले दिनों कांटी थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी और मोटरसाइकिल लूट लिया था।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी। पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, लूट की बाइक और हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि हाईवे पर एक ही दिन में अपराधियों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था।

पहली घटना में अपराधियों ने एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की थी जबकि दूसरी घटना में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार की हत्या कर दी थी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-    Police पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, जानें मामला

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Muzaffarpur Muzaffarpur

Muzaffarpur

Share with family and friends: