Monday, August 4, 2025

Related Posts

नाबालिग का अपहरण : फिरौती की डिमांड करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद

मधेपुरा : नाबालिग का अपहरण-  मधेपुरा पुलिस ने फिरौती हेतु अपहरण की घटना का त्वरित गति से उद्भेदन करते हुए घटना के महज छह घंटे के भीतर ही अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 10 सितंबर को पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-11 निवासी छतीश पंडित ने अपने पोते की अपहरण हो जाने की शिकायत पुरैनी थाना में दर्ज करवाई थी। यह भी बताया गया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा दो लाख रुपए फिरौती की डिमांड की जा रही है।

नाबालिग का अपहरण :

प्राप्त आवेदन के आलोक में पुरैनी थाना में मामला दर्ज किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संदीप सिंह द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पुरैनी राघव शरण के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित गति से घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर पुरैनी निवासी दिनेश सहनी के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया। अमित के द्वारा घटना कारित करने की बात को स्वीकार किया गया तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है।

यह भी देखें :

नाबालिग का अपहरण :

पुलिस का कहना है कि उसके बताए अनुसार निशानदेही स्थानों से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी पुरैनी निवासी विजय कुमार सहनी, गणेशपुर निवासी मेघो पासवान एवं पुरैनी निवासी मुन्ना कुमार को लूटे गए बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृत नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मेघो पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द अन्य अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़े : जिला प्रशासन पर लगा दबंगई का आरोप, निजी जमीन पर जबरन करवाया जा रहा है निबंधन भवन निर्माण

रमण कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe