बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मझौलिया प्रखंड के धोकराहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर-9 दलित बस्ती में बुधवार की बीती रात्रि अचानक लगी आग से शहिद देवान इशराफिल देवान नूर मोहम्मद देवान और तरनेशा खातून का घर जलकर राख में तब्दील हो गया। अचानक लगी आग से अनाज कपड़ा बर्तन गहना साइकिल उपस्कर 11 हजार रुपए नगदी समेत सात बकरियां भी जलकर राख हो गई।
इस घटना में 18 वर्षीय युवक अरबाज आलम और भैंस भी आग से प्रभावित हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग का तांडव देख सभी सहम गए थे। अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से आग की ऊंची-ऊंची लपटों पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया था। पूर्व मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद रवि आलम ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की सूचना अंचलाधिकारी राजीव रंजन को दी। पीड़ित परिवारों को हिम्मत और धैर्य बंधाया और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।
यह भी देखें :
अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अभिज्ञान कुमार को घटनास्थल पर भेज कर क्षति का आकलन करा लिया गया है। बहुत जल्द पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा। बताते चलें कि आशियाना छिन जाने के कारण पीड़ित परिवार रास्ते पर रहने को मजबूर हो गए हैं तथा पीड़ित परिवार भूखे प्यासे बेहाल बताए जाते हैं।
यह भी पढ़े : BJP MP संजय जायसवाल ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प. चंपारण को दी कई बड़ी सौगात
दीपक कुमार की रिपोर्ट