सुपौल: SUPAUL में आपसी रंजिश में मारपीट और गोलीबारी का मामला सामने आया है। घटना में चार लोगों के जख्मी होने की भी सूचना मिल रही है, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की बात कही जा रही है। मामला सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सौरजान मचछा गांव की है। सभी घायलों का इलाज प्रतापगंज पीएचसी में करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Highlights
भाजपा नेता हैं अपराधियों के टारगेट पर, BHAGALPUR के
वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने गोलीबारी घटना की पुष्टि नहीं की है। वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया की आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई इस दौरान गोलीबारी भी की गई। मामले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
SUPAUL से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos